कोटा में बच्चों की मौत पर घिरे सीएम गहलोत, सोनिया गांधी ने भी दिया निर्देश

कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दो दिनों में यहां नौ और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सौ तक पहुंच गया है। अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट के मुताबिक नवजातों की मौत का मुख्य कारण उनका जन्म के वक्त कम वजन होना है। इसे लेकर सीएम अशोक गहलोत निशाने पर हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी साफ संदेश दिया है। 



  • कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का सिलसिला जारी।

  • दिसंबर के आखिरी दो दिनों में यहां नौ और बच्चों की मौत।

  • मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सौ तक पहुंचा।

  • नवजातों की मौत का मुख्य कारण उनका जन्म के वक्त कम वजन होना बताया जा रहा है।

  • बच्चों की हो रही मौतों पर बसपा प्रमुख मायावती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।