भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं भारत की इस एकतरफा जीत के पांच हीरो कौन रहे?
केएल राहुलः
केएल राहुल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों में छह चौके की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए राहुल और धवन के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।
श्रेयस अय्यरः
केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। कप्तान विराट के साथ मिलकर उन्होंने तीरे विकेट के लिए 51 रन की अर्धशकीय साझेदारी की।
केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। कप्तान विराट के साथ मिलकर उन्होंने तीरे विकेट के लिए 51 रन की अर्धशकीय साझेदारी की।
विराट कोहलीः
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में दौ छक्के और एक चके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में दौ छक्के और एक चके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।
नवदीप सैनीः
युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके लिए उन्होंने मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके लिए उन्होंने मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
शार्दुल ठाकुरः
इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज का बोलबाला रहा। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।
इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज का बोलबाला रहा। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।