महंगी प्याज के लिए PAPA ने ये क्या किया, हिना खान ने शेयर किया फनी VIDEO

बाजार में प्याज (Onion) की कीमतों को सुनकर लोग प्याज से तौबा-तौबा कर रहे हैं. आम से लेकर खास तक सभी प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) की कंटेस्टेंट रही हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी के स्टेटस लगाया, जिसमें उन्होंने अपने घर में प्याज को लेकर हो रही जद्दोजहद को दिखाया है.


दरअसल, हिना खान ने अपने पिता का वीडियो इंस्टा स्टोरी के स्टेटस पर शेयर किया, इस वीडियो में वह प्याज को लॉकर में छिपाने की बात कह रहे हैं.वीडियो में हिना के पिता प्याज की टोकरी पकड़े हुए हैं और उनसे इसे बैंक के लॉकर में रखने को कह रहे हैं. हिना के पिता ने कहा- ये बैंक के लॉकर में रखो. इस समय ये बहुत कीमती खजाना है. बेशकीमती है इसलिए सुरक्षित जगह पर छुपा दो. वीडियो में हिना खान के पिता प्याज की टोकरी को घर के अंदर ले जाते हुए दिख रहे हैं.हिना को पापा की ये हरकत काफी क्यूट लगी और उन्होंने वीडियो को इंस्टा स्टोरी के स्टेटस में लगा दिया.आपको बता दें कि हिना खान इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वे वेब सीरीज डैमेजड 2 में गौरी बत्रा का रोल कर रही हैं. इसके साथ ही हिना खान अरिजीत सिंह के गाने 'रांझणा' में नजर आने वाली हैं. इस गाने में टीवी एक्‍टर प्रियांक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बनी है. इस गाने का टीजर रिलीज हो गया है.