Chhapaak Trailer लॉन्‍च के मौके पर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, ये थी वजह,

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्‍म 'छपाक' (Chhapaak) का ट्रेलर कुछ देर पहले ही मुंबई में रिलीज किया गया है. निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की इस फिल्‍म में दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में नजर आने वाली हैं. फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर अपना ही ट्रेलर देख दीपिका काफी इमोशनल हो गईं. दीपिका ने जैसे ही बोलना शुरू किया उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और खुद को संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया.


दरअसल 'छपाक' में एक लड़की के साथ एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्‍याय पाने की लड़ाई को दिखाया गया है. ट्रेलर देखने के बाद फिल्‍म की कास्‍ट स्‍टेज पर आई. दीपिका ने बोलना शुरू किया. 'मैंने सिर्फ इस पल के बारे में सोचा था कि आप सब लोग ट्रेलर देखेंगे फिर हमें स्टेज पर आना है लेकिन इसके बाद बोलना भी पड़ेगा, ये मैंने नहीं सोचा था. जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो... ' ये बोलते-बोलते ही दीपिका इमोशनल हो गईं और फिर उनके आंसू नहीं रुदीपिका ने खुद को संभाला और फिर कहा, 'अक्‍सर हम किसी कहानी को पूरा सुनते हैं और फिर तय करते हैं कि यह फिल्‍म करनी है या नहीं. लेकिन इस कहानी को सुनने के कुछ मिनटों में ही मुझे समझ आ गया था कि मुझे ये फिल्‍म करनी है. छपाक मेरे लिए वहीं फिल्‍म है. मेघना आपका शुक्रिया, आपने मुझे चुना. ये फिल्‍म कैसी होगी, लोग इसे कितना पसंद करेंगे इस सब से इतर ये फिल्‍म हमेशा मेरी सबसे स्‍पेशल फिल्‍म रहेगी.'फिल्‍म में दीपिका पादुकोण मालती के किरदार में हैं जो एसिड अटैक का शिकार होती हैं, जबकि विक्रांत मैसी अमोल के किरदार में हैं, जो मालती की इस पूरी लड़ाई में उसका साथ देते हैं. 'छपाक' के साथ ही दीपिका पादुकोण पहली बार प्रोड्यूसर भी बन रही हैं. बता दें कि 'छपाक' की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल की कहानी है. ये फिल्‍म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.