शादी के डेढ़ महीने बाद दुल्हन ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ खाया ज़हर, युवक की मौत

शहर के होटल में एक प्रेमी युगल (Loving Couple) ने परिवार के डर से जहर खा लिया (Consumed Poison) जिसमें युवक की मौत (Lover Boy Died) हो गई, वहीं युवती का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हरियाणा (Haryana) के अमित शर्मा नामक युवक का जयपुर की नीतू चौधरी के साथ पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रंसग चल रहा था. इस बीच डेढ़ माह पूर्व परिजनों ने युवती का जयपुर (Jaipur) निवासी एक युवक से विवाह (Married Girl) करा दिया. इस विवाह के बाद भी अमित और नीतू का प्रेम प्रसंग जारी रहा. चार दिन पूर्व युवती ने युवक को जयपुर बुलाया. युवती अपने ससुराल से 10 हजार रुपये लेकर युवक के साथ चित्तौड़गढ़ भाग गई. इस बीच नीतू के पति ने जयपुर के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.


तीन दिन से होटल में रह रहा था प्रेमी युगल


पुलिस के अनुसार दोनों युवक और युवती पिछले तीन दिन से चित्तौड़गढ़ शहर के सुभाष चौक स्थित एक होटल में कमरा लेकर रह रहे थे. इस प्रेमी युगल ने परिजनों की सहमति नहीं बनने की वजह से आत्महत्या करने का मन बना लिया. बताया जा रहा है कि आज सवेरे होटल के कमरे में ही दोनों ने जहर खा लिया. इससे प्रेमी की मौत हो गई, वहीं प्रेमिका का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है. पुलिस ने दोनों युवक और युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है और अनुसंधान जारी है.