चूरू: कांग्रेस की पायल सैनी बनीं सभापति, 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिलासांभर: बॉटुलिज्म का खतरा टला नहीं,अब नावां में 5000 से ज्यादा पक्षियों की मौत!एमबीसी वर्ग के लिए 7 विभागों में 46 अतिरिक्त पद सृजित, CM ने दी मंजूरीप्रशिक्षण शिविर में टीचरों ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल होने पर दो निलंबितमोटरसाइकिल पर सीट बेल्ट नहीं बांधने पर जोधपुर पुलिस ने काट दिया चालान PrevNext होम » राजस्थान चूरू: कांग्रेस की पायल सैनी बनीं सभापति, 6 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिला

राजस्थान के निकाय चुनाव प्रमुखों के चुनाव में मंगलवार को चूरू में सभापति पद के लिए नगरपरिषद में मतदान (Churu Nagar Parishad Election) हुआ. शहर के 60 वार्डों के सभी जीते हुए पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभापति का चुनाव किया. मतदान के तुरन्त बाद मतगणना हुई जिसमें कांग्रेस (congress candidate) की पायल सैनी (payal saini) ने निर्दलीय पार्षदों का भी सर्मथन हासिल करते हुए 42 वोट हासिल किए. भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले. 24 मतों के भारी अन्तर से पायल सैनी को विजयी रहीं.

कांग्रेस की ही सरोज सैनी ने बढ़ाई थी धड़कने
पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस के 36 पार्षदों की जीत के साथ कांग्रेस का सभापति बनना यहां तय हो गया था लेकिन कांग्रेस की ही सरोज सैनी के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किए जाने के बाद एकबारगी समीकरण बिगड़ते भी दिखायी दिए. सरोज सैनी के नामांकन वापस लिए जाने के बाद यह साफ हो गया था कि चूरू सभापति के लिए पायल सैनी की जीत की अधिकारिक घोषणा ही बाकी है.